नोेटबंदी और कानून व्यवस्था होंगे मुख्य चुनावी मुद्दे :मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आगामी फरवरी-मार्च में होने राज्य विधानसभा चुनाव में नोटबंदी, वायदा खिलाफी तथा कानून व्यवस्था मुख्य मुद्दे होंगे। ;

Update: 2017-01-07 15:51 GMT

लखनऊ।  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आगामी फरवरी-मार्च में होने राज्य विधानसभा चुनाव में नोटबंदी, वायदा खिलाफी तथा कानून व्यवस्था मुख्य मुद्दे होंगे। 

मायावती ने आज यहां पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा 403 विधानसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों की आयोजित बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता से किये गये चुनावी वायदों को पूरा नही करना, केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से हो रही जनता को तमाम परेशानियाें तथा कानून व्यवस्था मुख्य मुद्दों में शामिल किये जायेंगे। 

उन्होने पदाधिकारियों तथा पार्टी उम्मीवारों को निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग द्वारा लागू चुनाव आचार संहिता को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अक्षरशः पालन किया जाय। बसपा अनुशासित पार्टी है। चुनाव के दौरान भी अनुशासित होकर काम करना गरीबों व खासकर उपेक्षित वर्ग एवं लोकतंत्र के व्यापक हित में है। 

Tags:    

Similar News