रायपुर रेल मंडल में 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा का शुभारंभ

रायपुर रेल मंडल द्वारा ' स्वच्छता ही सेवा ' पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा का अभियान 15 सितम्बर  से 02 अक्टूबर 2017 तक चलेगा;

Update: 2017-09-16 14:29 GMT

दल्लीराजहरा-रायपुर। रायपुर रेल मंडल द्वारा ' स्वच्छता ही सेवा ' पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा का अभियान 15 सितम्बर  से 02 अक्टूबर 2017 तक चलेगा।

जिसका उद्देश्य स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगाठ को 'स्वच्छता ही सेवा' थीम पर मनाया जाना है।  17 सितम्बर को सेवा दिवस, 24 सितम्बर को समग्र स्वच्छता, 25 सितम्बर को सर्वत्र स्वच्छता, 01 अक्टूबर को स्वच्छता एक आईकोनिक प्लेस, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाकर पखवाड़ा का समापन किया जाएगा।

इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल के अधिकारियो और कर्मचारियो ने रायपुर मंडल के अनेको स्टेशनो पर साफ सफाई करते हुए स्वंय झाडु लगाकर स्टेशन परिसरो की साफ सफाई की।

रायपुर स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक  ए.के.मेश्राम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  तन्मय मुखोपाध्याय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ईएनएचएम)  देवी सिंह, मुख्य स्टेशन प्रबंधक  बी व्ही टी राव सहित अधिकारियो और कर्मचारियो ने रायपुर स्टेशन के गुढ़ियारी प्रेवश की ओर की साफ सफाई की। दुर्ग, तिल्दा स्टेशनों पर भी मुख्य स्टेशन प्रबंधकों एवं संबंधित सुपरवाईजरो एवं स्टाफ ने साफ सफाई की।

Tags:    

Similar News