ऑनलाइन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ

देश में कोरोना वायरस के बीच एक अनूठी पहल में ऑनलाइन ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का गुरूवार को शुभारंभ वर्चुअल तरीके से किया गया;

Update: 2020-10-02 02:09 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बीच एक अनूठी पहल में ऑनलाइन ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का गुरूवार को शुभारंभ वर्चुअल तरीके से किया गया।

इस अवसर पर विश्व ताइक्वांडो के अध्यक्ष डॉ चुंगवोन चोउ, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र ध्रुव बत्रा और भारतीय ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर सहित दो हजार से ज्यादा प्रतियोगी मौजूद थे। 2020 ऑनलाइन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 28 राज्यों, आठ केंद्र शासित प्रदेशों और सशस्त्र बालों की छह डिवीजनों से भागीदारी हो रही है। इस टूर्नामेंट का शुरूआती दौर 28 सितंबर को शुरु हुआ था और मुख्य दौर गुरुवार से शुरु हुआ जिसमें 17 वर्गों में 1400 प्रतियोगी अगले दौर में पहुंचे।

Full View

Tags:    

Similar News