मिशन-2023 का आगाज; तीसरा मोर्चा बढ़ाएगा भाजपा की मुश्किल

सर्व समाज एवं सर्व धर्म की भावना रखकर हम युवा नेतृत्व मिशन-2023 का आगाज करना चाहते हैं। जयस संगठन आदिवासी समाज, गरीबों, सभी जातियों एवं धर्म के लोगों एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के मुद्दों पर काम कर रहा है।;

Update: 2022-12-11 16:39 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
भोपाल: जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन के नेतृत्व में  शनिवार 10 दिसंबर 2022 को भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित गांधी भवन में समाज जोड़ो युवा नेतृत्व मिशन-2023 के तहत सामाजिक परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समता समाधान पार्टी, ओबीसी महासभा, अपाक्स, एआईएमआईएम.. पिछड़ा वर्ग संघ, भारत रक्षा दल, म.प्र. बेरोजगार सेना समेत एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों एवं संगठनों ने मिलकर मिशन-2023 के तहत विधानसभा चुनाव 2023 में भागीदारी कर युवा नेतृत्व के द्वारा म.प्र. में सरकार बनाने के लिए रणनीति तैयार की। कार्यक्रम में यह तय किया गया कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में सभी संगठन मिलकर समानता, बंधुता, सामाजिक न्याय के लिए एकजुट होकर सौ से अधिक विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
 
यह कार्यक्रम अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग को जोड़ने के इरादे से किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. हिरालाल अलावा (विधायक मनावर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, जयस संगठन), अध्यक्षता मा. बुधसेन पटेल (पूर्व सांसद रीवा), मुख्य वक्ता मा. अशोक पवार (राष्ट्रीय अध्यक्ष, समता समाधान पार्टी), विशेष अतिथि पीरजादा तौकीर निजामी (एआईएमआईएम प्रमुख, म.प्र.), प्रीतम लोधी (ओबीसी महासभा), इंद्रपाल मरकाम (अध्यक्ष, जयस मध्यप्रदेश) समेत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग अनेक नेता एवं पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
 
 ओबीसी महासभा के नेता प्रीतम लोधी ने कहा कि पूरा ओबीसी समाज जयस संगठन के मिलकर मिशन-2023 के तहत विधानसभा चुनाव में प्रदेश की वर्तमान सरकार जवाब देगा। अब जमीनी स्तर पर समाज एकजुट हो रहा है, इसका नतीजा विधानसभा चुनाव 2023 में देखने को मिलेगा। अशोक पवार ने कहा कि प्रदेश की पूरी जनता वर्तमान के अत्याचार एवं बर्बरता से त्रस्त है। एसटी, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं अन्य समाज के सभी लोग मिलकर सरकार को जवाब देने का काम करेगा।
 
डॉ. हिरालाल अलावा ने देशबन्धु संवाददता गजेन्द्र इंगले को बताया कि सर्व समाज एवं सर्व धर्म की भावना रखकर हम युवा नेतृत्व मिशन-2023 का आगाज करना चाहते हैं।
 
जयस संगठन आदिवासी समाज, गरीबों, सभी जातियों एवं धर्म के लोगों एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के मुद्दों पर काम कर रहा है।  इस कार्यक्रम में सभी जातियों एवं धर्मों के शामिल प्रतिनिधि मिलकर विश्वास करते हैं कि बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर के विचारों पर चलते हुए संविधान की रक्षा करना, संविधान की मूल भावना के तहत अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना।
 
उन्होंने कहा कि इस राष्ट्र में आर्थिक और सामाजिक तौर पर सभी लोग बराबर होने चाहिए, कॉमन सिविल कोड लाने से पहले देश के नागरिकों में अडानी, अंबानी सभी के संपत्ति का बराबर बंटवारा होना चाहिए।
 
जयस संगठन संविधान की पांचवीं अनुसूची, पेसा कानून, वनाधिकार कानून एवं संविधान में गरीब लोगों के लिए दिए गए संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा। प्रदेश में बेतहशा महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय, अत्याचार, बर्बरता के खिलाफ सभी समाज मिलकर लड़ाई लड़ेगा और मिशन युवा नेतृत्व - 2023 के तहत नए युवाओं को विधानसभा और लोकसभा में भेजा जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News