जीडीपी के ताजा आंकड़ें चिंताजनक, सरकार को श्वेतपत्र जारी करना चाहिए: कांग्रेस
कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था के स्तर पर मोदी सरकार को विफल करार देते हुए आज कहा कि जीडीपी के ताजा आंकड़ें चिंताजनक हैं और सरकार को इसकी हकीकत पर श्वेतपत्र जारी करना चाहिए।;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था के स्तर पर मोदी सरकार को विफल करार देते हुए आज कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के ताजा आंकड़ें चिंताजनक हैं और सरकार को इसकी हकीकत पर श्वेतपत्र जारी करना चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम और पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर पार्टी ने जो आशंका व्यक्त की थी वह सही साबित हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के निजी फैसले तथा वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को गलत तरीके से क्रियान्वित करने के कारण देश की अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंची है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास अर्थव्यवस्था में सुधार के उपाय के लिए कोई कार्यनीति नहीं है जिसके कारण निवेश घट रहा है, असंगठित क्षेत्र में मंदी आ गयी है और देश के युवाओं के समक्ष नौकरियों का संकट पैदा हो गया है।
शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जीडीपी पिछले चार साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गयी है। निर्माण में इस साल भी लगातार गिरावट दर्ज की गयी है और पहले साल की तुलना में यह 3.3 प्रतिशत और गिर गयी है।
कृषि क्षेत्र में भी गिरावट है और देश का किसान परेशान है। कृषि ऋण और कृषि विकास दर में गिरावट आ रही है। किसान को लाभ पहुंचाने के जो दावे किए गए थे वह सब गलत साबित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि निवेश में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। लघु उद्योग क्षेत्र का आंकड़ा और भी चौंकाने वाला है। इस असंगठित क्षेत्र में देश के लोगों के लिए रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर हैं लेकिन इसमें 30 प्रतिशत कारोबार बंद हो गया है और लोगों को 33 प्रतिशत नौकरियाें से हाथ धोना पड़ा है।