अल्पसंख्यक सेवा राज्य पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त
मध्यप्रदेश में अल्पसंख्यक राज्य सेवा पुरस्कार वर्ष 2016-17 के लिए 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-08 18:45 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश में अल्पसंख्यक राज्य सेवा पुरस्कार वर्ष 2016-17 के लिए 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य शासन प्रति वर्ष प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 'शहीद अशफाक उल्लाह खॉ, शहीद हमीद खॉ तथा मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद' पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।
इन पुरस्कारों के अन्तर्गत चयनित व्यक्ति को एक लाख रुपये नगद तथा प्रशंसा पट्टिका प्रदान की जाती है।
मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक वर्ग सेवा राज्य पुरस्कार 2016-17 के लिए राज्य के समाजसेवी अपनी प्रविष्टियाँ 31 अगस्त तक आयुक्त, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, द्वितीय तल सतपुड़ा भवन, भोपाल को प्रस्तुत कर सकते हैं।