समस्तीपुर और पटना से भारी मात्रा में शराब बरामद
बिहार में समस्तीपुर और पटना जिले की पुलिस ने आज भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार
By : एजेंसी
Update: 2019-08-03 15:09 GMT
समस्तीपुर/पटना। बिहार में समस्तीपुर और पटना जिले की पुलिस ने आज भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।
समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के मगरदही घाट के पास से पुलिस ने एक ट्रक पर लदे 214 कार्टन विदेशी शराब बरामद की । वहीं, पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र में एक नांव से 800 लीटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस ने कहा कि वाहन जांच के दौरान समस्तीपुर की ओर से दरभंगा जा रहे एक ट्रक को शहर के मगरदही घाट पर रोका गया।
उसी समय पुलिस को देखते ही चालक और खलासी भाग निकला। ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें तहखाना में छिपा कर रखी गयी 214 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी।