बड़े बकाएदारों के शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त
जिले में बड़े बकायेदारों के खिलाफ 200 करोड़ की आरसी जारी की गई है;
ग्रेटर नोएडा। जिले में बड़े बकायेदारों के खिलाफ 200 करोड़ की आरसी जारी की गई है। साथ बकायेदारों के शस़्त्र लाइसेंस व चरित्र प्रमाण पत्र भी निरस्त किया जाएगा। जिला प्रशासन दो सौ करोड़ रुपए के वसूली को लेकर अभियान चलाएगा।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बृहस्पतिवार कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी योजना तैयार की। वसूली के लिए 15 से 20 मई तक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में लगभग 200 करोड़ की आरसी के सापेक्ष वसूली की जानी है। इस संबंध में समस्त तहसीलों में डिमांड के सापेक्ष मिलान करते हुए अमीनो तक इसका निर्धारण सुनिश्चित कर लिया गया।
बकायेदार के बैंक अकाउंट को अटैचमेंट करने के बाद कोई भी बैंक किसी प्रकार की उस खाते से देनदारी नहीं करेगा यदि इस प्रकार की कार्यवाही किसी बैंकर्स के द्वारा की जाती है तो संबंधित बैंकर्स के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बकायदारों के शस्त्र लाइसेंस निलंबन करने की होगी कार्रवाई। बकाएदारों के चरित्र प्रमाण पत्र होंगे निरस्त। बकाएदारों के हैसियत प्रमाण पत्र की होगी समीक्षा उसके बाद उन्हें लिया जाएगा वापस।
जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े बकाएदारों की प्रॉपर्टी को चिन्हित करते हुए उसके नीलाम की कार्रवाई और उससे पूर्व उस संबंध में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए सभी अधिकारियों के द्वारा विशेष प्रयास किए जाएंगे। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि वसूली के संबंध में प्रत्येक माह अभियान संचालित किया जाएगा और उसकी समीक्षा उनके स्तर पर निरंतर रूप से की जाएगी।
डीएम ने कहा कि वसूली में लगे सभी अमीन एवं अन्य स्टाफ व्यावसायिक तरीके से कार्य करें और सरकार की मंशा के अनुरूप वसूली का कार्य सुनिश्चित किया जाए। आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति राकेश कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार , उप जिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अंजनी कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार समस्त तहसीलदार तथा अमीन मौजूद थे।