गोपालगढ में वृहद पशु आरोग्य शिविर का आयोजन

प्रदेश सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गोपालगढ़ गांव में गुरूवार को वृहद पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया;

Update: 2023-03-17 04:11 GMT

जेवर। प्रदेश सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गोपालगढ़ गांव में गुरूवार को वृहद पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जाट समाज के अध्यक्ष योगेश तालान द्वारा किया गया।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की पंडित दीनदयाल योजना के तहत गुरूवार को गोपालगढ में आयोजित वृहद पशु आरोग्य शिविर में गाय, भेंस, घोडे, भेड़, बकरी, कुत्ता आदि पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निशुल्क उपचार व दवाओं का वितरण किया गया।

पशु पालकों का रजिस्टेशन कर पशु पालन से सम्बंधित विभिन्न रोगों की पहचान व उनसे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। दुधारू पशुओं में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिये चैलेंज फीडिंग आदि के बारे में बताया गया।

शिविर में गांव के सैकडों पशु पालकों ने भाग लिया। इस मौके पर गांव की पूर्व प्रधान मीनाक्षी तालान, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 जितेन्द्र कुमार गौर, पैरावेट देवेन्द्र शर्मा, अमित कुमार व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Full View

Tags:    

Similar News