दरभंगा में भारी मात्रा में शराब जब्त
बिहार में दरभंगा जिले के हायाघाट थाना और बहादुरपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-10 14:56 GMT
दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के हायाघाट थाना और बहादुरपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है।
पुलिस ने कहा कि हायाघाट थाना क्षेत्र के चक्का गांव स्थित एक आम के बगीचे में लावारिस हालत में खड़ी ऑटो रिक्शा से पुलिस ने 357 बोतल विदेशी शराब जब्त की है।मामले की जांच की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव निवासी महेंद्र महतो के घर छापेमारी कर 17 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। मौके से महेंद्र महतो की पत्नी रामपरी देवी को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में दरभंगा मंडल कारा भेज दिया गया है।