गढ़वा में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

झारखंड में गढ़वा शहर के नगवां मुहल्ले में रामा साहू स्टेडियम के निकट जमीन कारोबारी कृष्णा कुमार चंद्रवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है;

Update: 2020-06-20 05:19 GMT

गढ़वा। झारखंड में गढ़वा शहर के नगवां मुहल्ले में रामा साहू स्टेडियम के निकट जमीन कारोबारी कृष्णा कुमार चंद्रवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि कृष्णा अपने बाइक से गुरुवार देर रात नगवां मुहल्ला स्थित अपने घर जा रहे थे। कारोबारी जैसे ही रामा साहू उच्च विद्यालय के पास स्थित स्टेडियम के करीब पहुंचे तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस सिलसिले में मृतक के भाई रामस्वरूप चंद्रवंशी ने गढ़वा थाने में दो नामजद सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जाता है। हालांकि, पुलिस ने अन्य पहलुओं पर भी जांच शुरू की है।

Full View

Tags:    

Similar News