खरगे और उनके परिवार को आवंटित की गई अनुसूचित जाति व दलित वर्ग की जमीन : लहर सिंह सिरोया

कर्नाटक से भाजपा के राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके परिवार को एयरोस्पेस में जमीन आवंटित किए जाने को लेकर सवाल किए;

Update: 2024-08-26 14:26 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक से भाजपा के राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके परिवार को एयरोस्पेस में जमीन आवंटित किए जाने को लेकर सवाल किए। उन्होंने कहा, जो जमीन खरगे परिवार को आवंटित की गई है, वो अनुसूचित जाति और दलित वर्ग के युवाओं के लिए है।

लहर सिंह सिरोया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “एक आरटीआई कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने राज्यपाल को शिकायत दी और बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को एयरोस्पेस में जमीन आवंटित की गई है। हम इस मामले में जांच की मांग करते हैं। अनुसूचित जाति और दलित वर्ग के लिए मौजूद जमीन उन्हें कैसे दी गई।”

उन्होंने कर्नाटक सरकार के मंत्री एमबी पाटिल के बयान पर कहा, “एससी-एसटी कोटा के तहत जो सुविधाएं दी जाती हैं, वह आम वर्ग के लिए है न कि एक राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं के लिए। मैं मानता हूं कि एमबी पाटिल एक अच्छे व्यक्ति हैं और उन्हें तुरंत ही इसकी जांच का आदेश दे देना चाहिए। अगर निष्पक्षता के साथ जांच होगी तो ये राज्य के लिए अच्छा होगा।”

उन्होंने कहा, “मैं, मल्लिकार्जुन खरगे का सम्मान करता हूं। लेकिन, उन्हें इस बात पर भी विचार करना चाहिए कि उनकी पार्टी में परिवारवाद कब तक चलेगा। अगर इस मामले में राज्यपाल मुझसे मिलेंगे तो मैं जरूर मुलाकात करूंगा और उन्हें इससे संबंधित दस्तावेज भी मुहैया कराऊंगा।”

भाजपा के राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने दावा किया कि मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को एयरोस्पेस में जमीन आवंटित की गई है। लेकिन, इस जमीन को अनुसूचित जाति और दलित वर्ग के युवाओं के लिए रिजर्व किया गया था। ताकि वे पढ़-लिखकर यहां कोई उद्योग शुरू कर सकें।

 

Full View

Tags:    

Similar News