लालू 3 जनवरी तक रांची की बिरसा जेल में रहेंगे
बिहार के पूर्व मुख्यामंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी करार किये जाने के बाद उन्हे रांची की बिरसा मुंडा जेल में ले जाया गया।;
रांची। बिहार के पूर्व मुख्यामंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी करार किये जाने के बाद उन्हे रांची की बिरसा मुंडा जेल में ले जाया गया। पहले भी उन्हे रांची की जेल में भेजा गया था।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह यादव ने उन्हे दोषी करार दिया है और जगन्नाथ मिश्र को बरी कर दिया है। कोर्ट 3 जनवरी को लालू प्रसाद यादव की सज़ा का ऐलान करेगी।
लालू के दोषी पाये जाने के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया जारी है।
आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि ये फैसला बीजेपी के इशारे पर लिया गया है आरजेडी के इस वार के बाद जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी ।
केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि कोर्ट के फैसले पर राजनीति ठीक नहीं है।
The alliance between Congress and Lalu Yadav's party is an alliance of corruption,connivance and cheating the people of India, it is clear from the verdict of the court: Union Minister JP Nadda #FodderScamVerdict pic.twitter.com/5ryeV6rXIQ
सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जो बोया वो पाया
जो बोया वो पाया !बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से होई ।यह तो होना ही था ।
Lalu was convicted for the fst time during UPA regime & now blaming BJP? How Bjp can influence judicial process?Court has convicted Lalu not Bjp.