लालू का भाजपा पर तंज, मैं मेरे परम प्यारे ‘राम’ से वोट नहीं मांगता

 राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुजरात विधानसभा चुनाव में ‘राम’ के नाम पर वोट मांगने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि डूबते को ‘राम’ के सहारे का तिनका अब पुराना हो;

Update: 2017-12-08 12:29 GMT

पटना।  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुजरात विधानसभा चुनाव में ‘राम’ के नाम पर वोट मांगने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि डूबते को ‘राम’ के सहारे का तिनका अब पुराना हो गया है।

डूबते को “राम” का सहारा, तिनका पुराना हो गया।

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 7, 2017


 

यादव ने आज ट्वीट कर कहा, “ मैं मेरे परम प्यारे ‘राम’ से वोट नहीं मांगता बल्कि उस पालनहार से अमन में सुख-शांति,समृद्धि और ख़ुशहाली की प्रार्थना करता हूँ। मेरा राम मेरे हृदय में सदैव मेरे अंग-संग रहता है। मैं उन्हें मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे और चर्च में नहीं खोजता।”
एक अन्य ट्वीट में राजद सुप्रीमों ने लिखा, “ डूबते को ‘राम’ का सहारा, तिनका पुराना हो गया।”

मैं मेरे परम प्यारे “राम” से वोट नहीं माँगता बल्कि उस पालनहार से अमन में सुख-शांति,समृद्धि और ख़ुशहाली की प्रार्थना करता हूँ।

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 8, 2017


 

मेरा राम मेरे हदय में सदैव मेरे अंग-संग रहता है। मैं उन्हें मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे और चर्च में नहीं खोजता।

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 8, 2017

Full View

Tags:    

Similar News