ललितपुर : पत्नी से विवाद के चलते पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तरप्रदेश में ललितपुर के जाखलौन थानाक्षेत्र में पत्नी के ससुराल वापस लौटने से इंकार करने से हुए झगड़े से छुब्ध होकर पति ने फांसी लगाकर मंगलवार को आत्महत्या कर ली;

Update: 2021-06-30 01:05 GMT

ललितपुर। उत्तरप्रदेश में ललितपुर के जाखलौन थानाक्षेत्र में पत्नी के ससुराल वापस लौटने से इंकार करने से हुए झगड़े से छुब्ध होकर पति ने फांसी लगाकर मंगलवार को आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम धोजरी निवासी सपना के पति कुलदीप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सपना की शादी दो वर्ष पूर्व दिल्ली निवासी युवक कुलदीप से हुई थी। कुलदीप दिल्ली में रहकर एक बिजली की दुकान पर काम करता था उनका एक साल का बेटा भी है। कुलदीप अपनी ससुराल पत्नी को वापस ले जाने आया था लेकिन उसकी पत्नी ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया। संगीता के परिजनों ने बताया कि इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लग गया। कुलदीप ने अपनी भाभी संगीता को फोन कर बताया कि सपना वापस नहीं आना चाहती और वह उससे लड़ रही है। उसने यह भी कहा कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है।

झगड़े के बाद कुलदीप ने कमरे में अपनी पत्नी के दुपट्टे से फांसी लगा ली। जब सपना ने उसका शव लटकता देखा तो दुपट्टे को किसी धारदार हथियार से काटकर मृतक को नीचे उतारा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे तो मृतक का शव नीचे जमीन पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने भी इसे घरेलू विवाद बताते हुए जांच प्रारम्भ कर दी।
 

Full View

Tags:    

Similar News