गोवा चुनाव में लक्ष्मीकांत पार्सेकर 1,000 वोटों से पीछे
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर शनिवार को जारी मतगणना में उत्तरी गोवा की मंद्रेम विधानसभा सीट से मतगणना के पहले दौर के बाद अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी दयानंद सोप्टे के मुकाबले पीछे चल रहे हैं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-11 10:44 GMT
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर शनिवार को जारी मतगणना में उत्तरी गोवा की मंद्रेम विधानसभा सीट से मतगणना के पहले दौर के बाद अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी दयानंद सोप्टे के मुकाबले पीछे चल रहे हैं।
पार्सेकर 6,000 वोटों की गिनती होने तक सोप्टे से 1,000 वोटों से पीछे थे। एक घंटे की मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस 40 में से छह सीटों पर और भाजपा दो सीटों पर आगे थी।