शिखर पर भारी पड़ा कुशल का कहर, श्रीलंका 5 विकेट से जीता

श्रीलंका की आजादी के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस निदहास सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने यहां आर प्रेमदासा स्टेेडियम में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया;

Update: 2018-03-07 01:10 GMT

कोलंबो। मैन आफ द मैच कुशल परेरा (37 गेंदों पर 66 रन) की तूफानी पारी और तिषारा परेरा (10 गेंदों पर नाबाद 22 रन) की उपयोगी पारियों के दम पर मेजबान श्रीलंका ने त्रिकोणीय ट्वंटी-20 सीरीज निदहास ट्राफी के पहले मैच में मंगलवार को भारत को नौ गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया।

श्रीलंका की आजादी के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस निदहास सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने यहां आर प्रेमदासा स्टेेडियम में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे श्रीलंका ने 18.3 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन बनाकर हासिल कर लिया।

श्रीलंका में आपातकाल लागू होने के बावजूद कड़ी सुरक्षा के बीच हुए इस मैच में श्रीलंका की जीत के हीरो रहे कुशल परेरा ने 37 गेंदों पर 66 रन की तूफानी पारी में छह चौके और चार छक्के उड़ाए। कुशल का टी-20 में यह सातवां अर्धशतक था।

उन्होंने दानुष्का गुणातिल्का (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन की शानदारी साझेदारी की। गुणातिल्का ने 12 गेंदों पर 19 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए।

कप्तान और विकेटकीपर दिनेश चांडीमल ने 11 गेंदों पर एक चौके की मदद से 14, उपुल तरंगा ने 18 गेंदों पर एक छक्के के सहारे 17, दासुन शनाका ने 18 गेंदों पर एक चौकी मदद से नाबाद 15 और तिषारा परेरा ने 10 गेंदों पर नाबाद 22 रन में दो चौके और एक छक्का जड़ा।

मेजबान श्रीलंका को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 24 रनों की जरुरत थी और उसने 18वें ओवर में दो चौकौं और एक छक्के की बदौलत 16 रन बटोकर अपनी जीत पक्की कर ली।

मेजबान टीम को आखिरी 12 गेंदों पर आठ रन की दरकार थी और उसने नौ गेंद शेष रहते ही पांच विकेट पर 175 रन की जीत हासिल कर ली।

भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 37 रन पर दो विकेट, वाशिंगटन सुंदर ने 28 रन पर दो विकेट और जयदेव उनादकट ने 35 रन पर एक विकेट लिया।

Full View

Tags:    

Similar News