कुमारास्वामी को समझना चाहिये कि मतदाता उनकी जेब में नहीं: सिद्दारामैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने जनता दल (सेक्यूलर) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी की आज खिंचायी करते हुए कहा कि उन्हें यह समझना चाहिये कि मतदाता उनकी जेब में नहीं है;

Update: 2018-04-16 17:57 GMT

मैसुरु।  कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने जनता दल (सेक्यूलर) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी की आज खिंचायी करते हुए कहा कि उन्हें यह समझना चाहिये कि मतदाता उनकी जेब में नहीं है , जो वह ( कुमारास्वामी) चुनाव जीत जायेंगे।
अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चामुंडेश्वरी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सिद्दारामैया मंडाकल्ली हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “ कुमारास्वामी को समझना चाहिए कि मतदाता उनकी जेब में नहीं है कि वह निर्णय लेंगे कि चुनाव में कौन जीतेगा। जद (एस) नेता ऐसे हल्के बयान देने से बचें। यह जनता तय करेगी कि कौन चुनाव जीतेगा और कौन नहीं और यही लोकतंत्र की खासियत है। उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में एम वीरप्पा मोईली के हाथों हुई हार का स्मरण करना चाहिये।”

उन्होंने कहा, “ 2006 में चामुंडेश्वरी सीट के लिए उपचुनाव में श्री कुमारास्वामी मेरे खिलाफ सामने आये, लेकिन परिणाम क्या रहा। जनता ने मुझे वोट दिया और मैं विजयी हुआ।” उन्होंने दावा कि इस बार भी यही दोहराव होगा।”

 सिद्दारामैया ने बताया कि वह 20 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा, “ मैंने दो सीटों से चुनाव लड़ने की बात कभी नहीं कही। मैंने कई मौकों पर कहा है कि मैं केवल चामुंडेश्वरी सीट से ही चुनाव लड़ूंगा और अपने शब्दों पर अटल हूं।”
 

Tags:    

Similar News