गठबंधन सरकार के कामकाज से जुड़े मुद्दों पर कुमारस्वामी ने राहुल गांधी से मिलकर की चर्चा 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और राज्य में जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार के कामकाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की;

Update: 2018-06-18 16:20 GMT

नयी दिल्ली।  कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और राज्य में जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार के कामकाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। 

Congress President @RahulGandhi met the Karnataka CM @hd_kumaraswamy pic.twitter.com/gAepAoeMCQ

— Congress (@INCIndia) June 18, 2018


 

नीति आयोग की संचालन परिषद की रविवार को हुई बैठक में हिस्सा लेने आये  कुमारस्वामी राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्रियों के साथ चर्चा के लिए अभी राजधानी में ही रूके हुए हैं।

सुबह उन्होंने राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की और गठबंधन सरकार से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि उन्हें दोनों दलों के बीच असहमति वाले कुछ मुद्दों के बारे में अपनी पार्टी के नेताओं से बात करनी चाहिए। 

बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में  कुमारस्वामी ने कहा कि राहुल गांधी ने गठबंधन सरकार के सुचारु कामकाज के लिए कुछ सुझाव दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कुछ विभागों के बंटवारे का मुद्दा भी उठाया और  राहुल गांधी से इसका समाधान निकालने को कहा।

उन्होंने हालांकि इस बारे में विस्तार से नहीं बताया। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में बात की, उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है।  बाद मेंकुमारस्वामी ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। 

उनका  मोदी से भी मिलने का कार्यक्रम है। वह प्रधानमंत्री के साथ कावेरी नदी मुद्दे और विशेष रूप से कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के कामकाज को लेकर अपनी बात रखेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News