कुमार विश्वास का संदीप पर हमला, भाजपा को सलाह
आप नेता कुमार विश्वास ने आज संदीप दीक्षित को कांग्रेस के राजनीतिक उद्योग का एक खराब उत्पाद बताते हुए कहा कि उनकी माताजी के साथ मेरी वही सहानुभूति है जो सोनिया गांधी के साथ है;
नई दिल्ली। आप नेता कुमार विश्वास ने आज संदीप दीक्षित को कांग्रेस के राजनीतिक उद्योग का एक खराब उत्पाद बताते हुए कहा कि उनकी माताजी के साथ मेरी वही सहानुभूति है जो सोनिया गांधी के साथ है।
उन्होंने कहा कि एक तरफयह भी सच है कि भाजपा ने सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का फायदा अपने राजनैतिक प्रचार के लिए उठाया है। उनके नेताओं ने समय-समय पर ऐसे बयान दिए हैं जैसे हमारे जांबाजों ने नहीं, खुद भाजपा नेताओं ने ही यह पराक्रम किया है।
पिछले दिनों इस तरह के कुछ बैनर और होर्डिंग भी भाजपा नेताओं ने लगवाए थे। लेकिन दूसरी तरफ विपक्ष भी सरकार पर हमला करने के लिए गलत तरीके अपना रहा है। आप भाजपा पर हमला करें, सरकारी तंत्र और कार्यकलापों पर हमला करें, लेकिन सेना के बारे में कुछ बोलना घृणित है और सेना के मनोबल तोड़ने जैसा है। इसलिए उन्हें सलाह है कि देश के जवानों की शान में गुस्ताखी न करें।
संदीप दीक्षित जैसे प्रलापी नेताओं को इस बात का आभास होना चाहिए कि यदि वे राजधानी में खड़े हो कर इस तरह का गैर.जिम्मेदाराना प्रलाप कर पा रहे हैं, तो इसी वजह से कर पा रहे हैं कि जैसलमेर की 50 डिग्री की गर्मी और कारगिल की माइनस 40 डिग्री की ठंड में भी देश के कुछ बेटे सीना ताने आपकी रक्षा में खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा को भी एक नेक सलाह है कि राम और राष्ट्रवाद के बाद अब सेना के शौर्य का दुरुपयोग न करें और देश के अन्य मुद्दों, किसान, भूख, बेरोज़गारी इत्यादि पर ध्यान दें।