कुलदीप हुड्डा कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पूर्व जिला पार्षद कुलदीप हुड्डा (गंगाना) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-15 14:42 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पूर्व जिला पार्षद कुलदीप हुड्डा (गंगाना) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. अजय चौधरी ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि श्री हुड्डा को हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बड़ोदा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा का विरोध करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तुरंत प्रभाव से निष्कासित किया गया है।