25 दिसंबर को मां और पत्नी से मुलाकात करेंगे कुलभूषण जाधव
पाकिस्तान की जेल में जासूसी के कथित आरोप में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव 25 दिसंबर को मां और पत्नी से मुलाकात करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-08 15:35 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की जेल में जासूसी के कथित आरोप में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव 25 दिसंबर को मां और पत्नी से मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान ने जाधव की मां और पत्नी को उनसे जेल में मिलने की अनुमति दे दी है।
पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने मीडिया को बताया कि इस मुलाकात के दौरान भारतीय उच्चायोग का एक कर्मचारी भी मौजूद रहेगा।
पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव को पाकिस्तान में जासूसी और आंतकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप के तहत मौत की सजा सुनाई है।