कुदमुरा-श्यांग मार्ग की हालत जर्जर, ठेकेदार ने लटकाया काम

आजादी के 70 बरस बाद भी कुदमुरा-श्यांग मार्ग मरम्मत की बांट जोह रहा है

Update: 2018-06-06 14:52 GMT

कोरबा। आजादी के 70 बरस बाद भी कुदमुरा-श्यांग मार्ग मरम्मत की बांट जोह रहा है। कुदमुरा-श्यांग मार्ग की हालत काफी जर्जर है वहीं ठेकेदार की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य रूका हुआ है। जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान हैं व उनमें रोष है। 

बताया गया कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कुदमुरा-श्यांग मार्ग के डामरीकरण कार्य के लिए वर्ष 2016-17 में लोक निर्माण विभाग ने कुदमुरा से जिल्गा 2 किलोमीटर, पतरापाली से चिर्रा 3 किलोमीटर मार्ग के मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया था।

सड़क निर्माण का ठेका भी कंट्रक्शन कंपनी को दिया गया किंतु ठेकेदार की लापरवाही से निर्माण कार्य रूका हुआ है। लोक निर्माण विभाग ने कार्य प्रारंभ कराने के लिए 7 बार से अधिक नोटिस भी जारी कर दिया है। इसके बाद भी ठेकेदार सड़क निर्माण को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा है।

ऐसे में कुदमुरा-श्यांग मार्ग राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। कुदमुरा से जिल्गा मार्ग पर ठेकेदार ने गिट्टी, मलवा बिछाकर कार्य अधूरा छोड़ दिया है। इस जर्जर मार्ग से कटकोना, जिल्गा, बरपाली, बासीन, कलमीटिकरा, गिरारी, गितकुवारी, लबेद, पतरापाली, चिर्रा, एलोंग, तितरडांड, सिमकेंदा, गुरमा, धनपुरी, ढेंगुरडीह, श्यांग, अमलडीहा, छिरहुट, धौराबाड़ी आदि गांव के लोग आवागमन करने को मजबूर हैं।

मार्ग पर हमेशा सड़क हादसों का खतरा बना रहता है। कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। 
जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है तब वर्षा ऋतु में इस मार्ग पर आवागमन और भी दुष्कर हो जाएगा।

Tags:    

Similar News