कोविंद ने ‘एट होम' समारोह की मेजबानी की
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर यहां राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए 'एट होम' स्वागत समारोह की मेजबानी की;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-10 02:27 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर यहां राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए 'एट होम' स्वागत समारोह की मेजबानी की।
राष्ट्रपति ने समारोह में पूरे देश के 78 स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनंदन किया।
इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद थी।