नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति नायडू को कोविंद ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश का नया उपराष्ट्रपति चुने जाने पर श्री एम वेंकैया नायडू को बधाई दी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-06 20:38 GMT
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश का नया उपराष्ट्रपति चुने जाने पर श्री एम वेंकैया नायडू को बधाई दी है ।
राष्ट्रपति भवन की ओर से आज जारी ट्विटर संदेश में बताया गया कि श्री कोविंद ने श्री नायडू को शुभकानाएं दी हैं । राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी ने श्री काेविंद की ओर से श्री नायडू को एक गुलदस्ता भेंट किया ।
ट्विटर पेज पर एक फोटो लगायी गयी है , जिसमें उक्त अधिकारी को श्री नायडू को गुलदस्ता भेंट करते हुए दिखाया गया है।
उल्लेखनीय है कि श्री नायडू ने कल विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को पराजित करके कल उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीता ।