कोविड-19 : दिल्ली के कार्यालयों में नहीं लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी

कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है;

Update: 2020-03-05 23:13 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है। केजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ने के साथ दिल्ली सरकार ने अपने कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति को बंद कर दिया है।

एक परिपत्र के माध्यम से दिल्ली सरकार की उप सचिव प्रोमिला मित्रा ने सभी उप सचिवों और अनुभाग अधिकारियों से कहा है, "कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अगले आदेश तक आपके विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति को बंद कर दिया गया है।"

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में 90,000 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है। इसका सबसे अधिक असर चीन में देखने को मिला है। अब यह वायरस 60 से अधिक देशों में फैल चुका है। भारत में अभी तक इसके 29 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की पुष्टि दिल्ली से भी हुई है।

कोरोना वायरस के लक्षणों में सर्दी, खांसी, निमोनिया और फ्लू के अन्य लक्षणों के साथ ही सांस लेने में तकलीफ शामिल है।

Full View

Tags:    

Similar News