कोटवारों ने दिया धरना
छत्तीसगढ़ कोटवार संघ के आव्हान पर पिथौरा ब्लाक के कोटवारों ने आज धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-06-30 16:58 GMT
पिथौरा। छत्तीसगढ़ कोटवार संघ के आव्हान पर पिथौरा ब्लाक के कोटवारों ने आज धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
कोटवारों की प्रमुख मांगे है कि वे पीढ़ी-दर-पीढ़ी पटवारी का कार्य करते आ रहे हैं उन्हें अभी तक शासकीय कर्मी का दर्जा नहीं दिया गया है। जबकि उन्हें राजस्व विभाग में शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए व नियमित किया जावे।
कलेक्टर दर से वेतनमान का भुगतान होना चाहिए। एक दिवसीय आंदोलन के बाद अब कोटवार दो जुलाई को प्रदेश स्तरीय आंदोलन रायपुर में करेंगे।