निकाय चुनाव में मतगणना स्थल पर लाठीचार्ज के आरोप में कोतवाल निलंबित
उत्तर प्रदेश के देवरिया में निकाय चुनाव के मतगणना के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से विवाद के बाद हुये लाठीचार्ज करने के आरोप में शहर कोतवाल को निलम्बित कर दिया गया है।;
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में निकाय चुनाव के मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से विवाद के बाद हुये लाठीचार्ज करने के आरोप में शहर कोतवाल को निलम्बित कर दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर ने आज यहां ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि एक दिसम्बर को मतगणना स्थल गेट पर भाजपा कार्यकताओं तथा पुलिस के तकरार के बाद मतगणना स्थल पर बने प्रेस मीडिया गैलरी में पुलिस लाठीचार्ज मामले में शहर कोतवाल राय साहब यादव को गोरखपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल ने कल देर रात निलम्बित और क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह को हटा दिया। इसी मामले में पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने सदर कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों नागेन्द्र और दीपक चौबे को कल निलम्बित किया था।
गौरतलब है कि पुलिस लाठीचार्ज में यहां एक वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र प्रकाश पाण्डेय को पुलिस की लाठी से गम्भीर चोटें आई थी और उनके सिर में सात टांके लगाये गये हैं। इस लाठीचार्ज में एक दो और पत्रकारों को मामूली चोटें आयी थी। पुलिस लाठीचार्ज की देवरिया में चहुंओर निन्दा की जा रही है। कई पत्रकार संगठनों और अधिवक्ता संघ ने इस घटना की निन्दा की है।