हुक्काबार में पुलिस का छापा, संचालक गिरफ्तार
कोरबा-उरगा ! उरगा में एक होटल की आड़ में संचालित अवैध हुक्का बार पर पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई की।;
कोरबा-उरगा ! उरगा में एक होटल की आड़ में संचालित अवैध हुक्का बार पर पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान युवा संचालक ने पुलिस से हुज्जतबाजी भी की। युवक के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत उरगा चौक निवासी चन्द्रशेखर पाण्डेय पिता सुरेन्द्र पांडेय 30 वर्ष होटल श्री रिजेन्सी का संचालन करता है। शुक्रवार की रात उसके होटल के सामने बड़ी संख्या में युवक एकत्रित थे। पुलिस को सूचना मिली कि होटल श्री रिजेन्सी में अवैध हुक्काबार चल रहा है और बीयर भी परोसा जा रहा है। सूचना उपरांत एसपी डी श्रवण के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने होटल में छापामार कार्रवाई कर चन्द्रशेखर पाण्डेय को धारा 91 जा.फौ. के तहत नोटिस देकर हुक्काबार संचालन संबंधी दस्तावेज मांगा। अनुमति संबंधी कोई भी दस्तावेज पेश नहीं करने पर पुलिस ने होटल की सघन तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में हुक्का बार सामग्री जिसमें 95 पैकेट तम्बाखू उत्पाद धू्रमपान का सामान, 9 नग हुक्का बर्तन, 9 नग पाईप, 40 नग हुक्का नोजल एवं 4 बाटल बियर जप्त किया गया। पुलिस के अनुसार चंद्रशेखर पाण्डेय के विरूद्ध ईश्तगासा क्रमांक 01/17 धारा 467 सिगरेट और अन्य तम्बाखू उत्पाद विज्ञापन का प्रतिशेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनीयमन अधिनियम 2003 तैयार किया गया है। चंद्रशेखर पाण्डेय के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान वाद विवाद करने पर ईश्तगासा क्रमांक 12/94/17 धारा 151,107,116 (3) जा.फौ. तथा अपराध क्रमांक 81/17 धारा 34 (1) (क) आबकारी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गयी है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर तथा पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा के मार्ग दर्शन में उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक एमएम मिंज, एएसआई प्रेमलाल चन्द्रा, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, आरक्षक देवनारायण, अशोक पाटले, बुद्ध सिंह, राहुल बघेल, यादराम ने की।