डामर प्लांट के प्रदूषण से ग्रामीणों का जीना दुश्वार

कोरबा-कोरबी-चोटिया ! जिले के अंतिम छोर पर बसे आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत छिंदिया व इसके आसपास के ग्रामीण यहां संचालित डामर प्लांट से;

Update: 2017-04-15 05:04 GMT

0 ठेकेदार पर अवैध रेत, ईंट निर्माण का भी आरोप
0 प्लांट हटाने व एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्यवाही की मांग

कोरबा-कोरबी-चोटिया !  जिले के अंतिम छोर पर बसे आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत छिंदिया व इसके आसपास के ग्रामीण यहां संचालित डामर प्लांट से उत्पन्न प्रदूषण के काफी परेशान हैं। प्रदूषण की वजह से बीमारियां भी इन्हें घेर रही है। अनेक तरह की शिकातय करते हुए इस डामर फैक्ट्री को हटाने की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से की है।
विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत छिंदिया में पीएमजीएसवाय के ठेकेदार डीसी कन्ट्रक्शन के संचालक हरिशंकर राठौर द्वारा डामर प्लांट लगाया गया है। आरोप है कि प्लांट के लिए मनमानीपूर्वक बेनामी जमीन खरीद फरोख्त कर एवं आदिवासियों के निजी भूमि से लगे लगभग 5 एकड़ शासकीय राजस्व भूमि पर निर्माण किया गया है। डामर प्लांट खुलने के बाद से निकल रहे जहरीले धुएं, उत्सर्जित तेल व रासायनिक पदार्थों के निकटस्थ तालाब में समाहित होने से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित होने के साथ कृषि कार्यों पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। छिंदिया प.ह.नं. 09 रा.नि.मं. पसान तहसील पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में शासन के आंखों में धूल झोंककर अवैध ढंग से क्रशर का संचालन, रेत उत्खनन, लाल ईंट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर राज, जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 11 के सदस्य रायसिंह मरकाम ने बताया कि उक्त डामर प्लांट के चारों ओर कृषि भूमि है व निस्तार के लिए तालाब पर ग्रामवासी निर्भर हैं। डामर निर्माण से उत्सर्जित रसायन, तेल खेतों से होकर तालाब में समाहित होने से बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामवासी विद्यवान सिंह ने बताया कि विरोध करने पर ठेकेदार द्वारा जेल भिजवा देने की धमकी दी जाती है, जबकि ऐसा करना एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध है, क्षेत्र के आदिवासियों की कृषि भूमि को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाना भी अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1984, संशोधित नियम 1995 के तहत अधिनियम 2016 के तहत उक्त डामर प्लांट को बंद करने अथवा अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम से गोंगपा प्रदेश अध्यक्ष ने की है।
पंचायत से नहीं मिली है अनुमति
ग्राम छिंदिया के सरपंच बारेलाल आयम ने बताया कि डामर प्लांट का संचालन अवैध तरीके से हो रहा है। पंचायत की अनुमति आवश्यक होने के बावजूद संचालक द्वारा मनमाना कार्य किया जा रहा है। मनमाने कार्य एवं प्रदूषण की समस्या को लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामवासी समस्या झेलने पर मजबूर हैं व ठेकेदार हरिशंकर राठौर का हौसला बुलंद है।

Tags:    

Similar News