अनाचारी शिक्षाकर्मी और सहयोगी जेल दाखिल

कोरबा-कटघोरा ! देर शाम घर लौट रही महिला के साथ अनाचार करने और दुष्कृत्य में सहयोग करने वाले दो शिक्षाकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।;

Update: 2017-03-07 05:24 GMT

कोरबा-कटघोरा !   देर शाम घर लौट रही महिला के साथ अनाचार करने और दुष्कृत्य में सहयोग करने वाले दो शिक्षाकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।
जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 3 मार्च को पीडि़ता रात्रि करीब 8 बजे अपनी ननद के घर से ग्राम मेरई पैदल आ रही थी। इसी बीच इस बीच शिक्षाकर्मी नेतराम खन्ना एवं संत कुमार मरावी रास्ते में मिले और रास्ता रोककर पीडि़ता का जबरन मुंह दबाकर सडक़ किनारे अनाचार किया एवं उसका हाथ-मुंह संत कुमार मरावी ने दबाकर रखा था। इसके बाद दोनों भाग निकले। पीडि़ता ने घटना के दूसरे दिन इसकी रिपोर्ट कटघोरा थाना पहुंचकर लिखित में दर्ज कराई। कटघोरा थाना प्रभारी एस एस राजपूत ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 69/17 पर धारा 341, 376, 506, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में कटघोरा उपजेल दाखिल करा दिया गया। श्री राजपूत ने बताया कि चूंकि दोनों आरोपी शासकीय कर्मचारी हैं, इसलिए इनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने उनके विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा गया है।
दुष्कर्म का प्रयास
जानकारी के अनुसार हरदीबाजार चौकी अंतर्गत उमेंदीभाठा में निवासरत एक महिला के घर स्थानीय निवासी हरि पाटलेे व रतन पाटले पानी मांगने के बहाने घुस गए। शराब के  नशे में धुत्त इन दोनों ने विवाहिता के साथ अनाचार का प्रयास किया। महिला ने खुद को बचाने शोर मचाया तो पड़ोसी मौके पर पहुंच गए जिससे आरोपी भाग निकले। पीडि़ता की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 456, 354, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Tags:    

Similar News