जिला पंचायत परिसर में युवक ने लगाई फांसी,सुसाइड नोट का रहस्य गहराया

कोरबा । जिला पंचायत कार्यालय परिसर में पेड़ से रस्सी के सहारे एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक के पास से पुलिस को एक लिफाफा मिला है;

Update: 2017-01-28 05:11 GMT

कोरबा । जिला पंचायत कार्यालय परिसर में पेड़ से रस्सी के सहारे एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।  मृतक के पास से पुलिस को एक लिफाफा मिला है जिस पर चस्पा पेज पर लिखे सुुसाईड नोट से खुदकुशी के कारण का रहस्य गहरा गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जिला पंचायत कार्यालय परिसर में उस वक्त गहमा-गहमी मच गई जब यहां पेड़ से लटकी एक युवक की लाश देखी गई। सूचना पर रामपुर चौकी पुलिस, कोतवाली टीआई एमएम मिंज मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में तहसीलदार टीआर भारद्वाज भी यहां पहुंच गये थे। पंचनामा बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लाश के पास पुलिस को अखबार से बंधा एक लिफाफा मिला है। साथ ही मृतक की फोटो, कले रंग का बैग, पानी की बोतल भी मौके पर मौजूद थी। पुलिस ने सभी को जप्त कर लिया है। मौके से मिले लिफाफा पर एक पेज चिपका हुआ मिला जिसमें युवक द्वारा नेत्र दान करने की इच्छा प्रकट की गई है। साथ ही लिखा है कि लिफाफा मीडिया के सामने ही खोला जाए। मृतक की पहचान कृष्ण भवन 23 उम्र वर्ष निवासी ग्राम कोडियाघाट तिलाइडांड थाना बांगो के रूप में किये जाने उपरांत इसकी सूचना उसके परिजनों तक पहुंचाई गई। टीआई एमएम मिंज ने बताया कि युवक की आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। उसके परिजनों से पूछताछ के बाद युवक के बारे में ज्ञात हो सकेगा और उसके द्वारा उठाये गये इस आत्मघाती कदम के बारे में किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।

Tags:    

Similar News