कोयले की हेरा-फेरी करते 2 ट्रक पकड़ाए
कोरबा ! जिले में कोयला चोरों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। खदानों से जहां व्यापक पैमाने पर कोयला चोरी की जा रही है।;
कोरबा ! जिले में कोयला चोरों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। खदानों से जहां व्यापक पैमाने पर कोयला चोरी की जा रही है। वहीं कोल परिवहन में भी भारी अफरा-तफरी की जा रही है। इसी तरह के एक मामले में कोतवाली पुलिस ने दो ट्रेलर वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने एसईसीएल की खदान से बालको प्लांट भेजे जाने वाले कोयले में एक बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देश पर अवैध कोयले के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी तारकेश्वर पटेल के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने व्यापक तौर पर किये जा रहे कोयले अफरा-तफरी को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। एसईसीएल की गेवरा खदान से निकले कोयले के 2 ट्रक जिनका नंबर सीजी 12 ए 2438 और एमपी 18 जीए 2991 था। इनको सीतामढ़ी और टांसपोर्ट नगर में पकड़ा गया, जिसमे सें एक ट्रक कोयले से भरा था और दूसरा खाली था। इसमें महत्वपूर्ण बात ये थी कि इन ट्रकों को बालको प्लांट जाना था, पर ट्रक वहां न जाकर अन्यत्र कोयला खाली कर देते थे। इन ट्रकों को एसईसीएल का गेटपास और बिल्टी किसी माध्यम से बालको प्लांट में भेज दी जाती थी और वहां इन कागज के आधार पर ट्रकों की प्लांट में एंट्री कर ली जाती थी। बिना गाड़ी के गाड़ी का कांटा भी हो जाता था और कोयले की सैंपलिंग भी कर ली जाती थी। बाद में गाड़ी को प्लांट से बाहर निकलना बता दिया जाता था। ये सिलसिला लंबे समय से बालको प्लांट के कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा था। पुलिस का अनुमान है कि प्रतिदिन लगभग 10 ट्रक कोयला ऐसे पार किया जाता था। बालको प्लांट में डंप कराने के बजाए उसे जांजगीर-चांपा के एक निजी प्लांट में डंप करा दिया गया था। ट्रकों को पकडऩे के बाद पुलिस ने बालको प्लांट में जांच की जहां जहां इन गाडिय़ों को प्लांट के अंदर बताया जा रहा था। इनके पेपर, जिनमें कांटा पर्ची बालको की और सैंपलिंग होने की सील लगी बिल्टी भी जप्त कर ली है। मामले में पुलिस ने उक्त दोनों वाहनों को जब्त कर एक ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया है। साथ ही वाहन के चालक, मालिक व संबंधित प्लाट स्वामी के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बताया जाता है कि जब्त की गई एक ट्रेलर अश्वनी साहू व दूसरी वाहन अभिषेक अग्रवाल की है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
पूछताछ में और खुलासे होने की उम्मीद
मामले में पुलिस पूछताछ के बाद अन्य खुलासे व इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों की भूमिका होने की बात कही है। आगे की विवेचना में इससे जुड़े लोगों की संलिप्तता की जांच की जाकर कार्रवाई की जायेगी। कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई में एएसआई महिलांगे, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक संतोष तिवारी, लक्ष्मी खरसन, नितेश तिवारी, दिलीप झा, राकेश मेहता, अमर चौहान, अरुण साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बालको थाने के प्रधान आरक्षक कुलदीप तिवारी ने भी इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस की सहायता की।