मप्र में खाली सीटों के लिए उपचुनाव कराने में कोराना बाधा नहीं : कुरेशी

देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरेशी का कहना है कि अगर सरकार चाहे तो मध्यप्रदेश में भी उपचुनाव इस कोरोनाकाल में कराया जा सकता है।;

Update: 2020-05-07 19:29 GMT

नई दिल्ली | देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरेशी का कहना है कि अगर सरकार चाहे तो मध्यप्रदेश में भी उपचुनाव इस कोरोनाकाल में कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब महारष्ट्र में विधान परिषद का चुनाव इस परिस्थिति में कराया जा सकता है, तो फिर मध्यप्रदेश में भी कराया जा सकता है। खाली पड़ी विधानसभा की सीटों के लिए छह महीने के अंदर चुनाव कराया जाना अनिवार्य है। कुरेशी ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान ही दक्षिण कोरिया में चुनाव कराए गए। यहां 62 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा कि जब दक्षिण कोरिया में चुनाव कराए जा सकते हैं, तो फिर मध्यप्रदेश में भी चुनाव हो सकता है। चुनाव प्रचार सीमित तरीके से सामाजिक दूरी रखकर, मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर किया जा सकता है। सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये भी प्रचार किया जा सकता है। वोटिंग के दौरान एहतियात बरती जा सकती है।

कुरेशी ने कहा कि ये तमाम उपाय कर आराम से चुनाव कराए जा सकते हैं, लेकिन अंतिम फैसला चुनाव आयोग को करना है।

मध्यप्रदेश में दो विधायकों के निधन और कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे से विधानसभा की कुल 24 सीटें खाली पड़ी हैं। पहले ये चुनाव जून माह में कराए जाने थे। इसके लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय ने राज्य के सभी कलेक्टरों को मतदाता सूची और मतदान केंद्रों का परीक्षण कराने के निर्देश भी दिया था, लेकिन देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए फिलहाल यह कवायद ठंडी पड़ती दिख रही है।

मध्यप्रदेश में जौरा और आगर विधानसभा सीट विधायकों के निधन की वजह से रिक्त है। कांग्रेस में बगावत के बाद सिंधिया समर्थक 22 विधायकों के इस्तीफे मंजूर होने के बाद रिक्त सीटों की संख्या बढ़कर 24 हो गई थी। इन सीटों पर भी एक साथ जून में ही उपचुनाव कराए जाने थे।

जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें जौर, आगर, ग्वालियर, डबरा, बमोरी सुरखी, सांची, सांवेर, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर (पूर्व), भांडेर, करैरा, पोहरी, अशोक नगर, मुंगावली, अनूपपुर, हाट पिपल्या, बदनावर व सुवासरा शामिल हैं।

मध्यप्रदेश प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं। 24 सीटें खाली पड़ने के बाद मौजूदा विधानसभा में फिलहाल सदस्यों की संख्या 206 रह गई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News