कोलकाता रेप एंड मर्डर केस: HC का बड़ा आदेश, CBI करेगी जांच
कोलकाता रेप मर्डर केस में हाई कोर्ट ने आज मंगलवार को अपना फैसला सुनाते हुए सीबीआई को जांच के आदेश दिए है;
By : एजेंसी
Update: 2024-08-13 15:49 GMT
कोलकाता। कोलकाता रेप मर्डर केस में हाई कोर्ट ने आज मंगलवार को अपना फैसला सुनाते हुए सीबीआई को जांच के आदेश दिए है।
बता दे, कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
इस घटना के बाद से ही देशभर में डॉक्टरों और अन्य संगठनों द्वारा न्याय की मांग की जा रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संवेदनशील मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि अगर 18 अगस्त तक कोलकाता पुलिस इस मामले को सुलझाने में विफल रहती है, तो इसे सीबीआई को सौंप दिया जाएगा