खुले दरवाजे के साथ चली कोलकाता मेट्रो

महानगर कोलकाता में आज मेट्रो ट्रेन के सफर में एक कोच का दरवाजा खुला रह गया;

Update: 2019-08-21 19:31 GMT

कोलकाता। महानगर कोलकाता में आज मेट्रो ट्रेन के सफर में एक कोच का दरवाजा खुला रह गया। इस दौरान हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुई। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह के व्यस्तम समय में दमदम स्टेशन पर बड़ी तकनीकी गड़बड़ी के कारण मेट्रो ट्रेन के तीसरे कोच का दरवाजा बंद नहीं हो सका। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मेट्रो ट्रेन के चालक ने तकनीकी गड़बड़ी का पता चलने पर पहले ट्रेन आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया। कोच में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और आगे की यात्रा जोखिमपूर्ण हो सकती थी।

यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए मेट्रो रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल गड़बड़ी वाले कोच में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया और 20 मिनट की देरी से मेट्रो को रवाना किया। बहरहाल ट्रेन ने कवि सुभाष स्टेशन तक 50 मिनट की यात्रा सुरक्षित पूरी की।

मेट्रो रेलवे के अधिकारी ने बताया कि गड़बड़ी वाले कोच को सुघ्ज्ञार के लिए भेजा जायेगा।
 

Full View

Tags:    

Similar News