कोलकाता : वायु सेना के अधिकारी की बालकनी से गिरकर मौत

भारतीय वायु सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी की दूसरी मंजिल पर स्थित अपने घर की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी;

Update: 2017-04-16 14:48 GMT

कोलकाता। भारतीय वायु सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी की दूसरी मंजिल पर स्थित अपने घर की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, "विंग कमांडर एस.वी.आर मूर्ति का शव सुबह 5 बजे बरामद हुआ।"

प्रवक्ता ने कहा, "यह नहीं पता है कि वह कब गिरे, क्योंकि उनका शव आज (रविवार) ही बरामद हुआ है।" उन्होंने कहा, "यह आत्महत्या के मामले की बजाय एक दुर्घटना लग रहा है।" मूर्ति हैदराबाद के रहने वाले हैं।
 

Tags:    

Similar News