केएलएम बेंगलुरु से उड़ान शुरू करेगी 

विमान सेवा कंपनी केएलएम डच एयरलाइंस ने भारत में अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुये बेंगलुरु से सेवा शुरू करने की घोषणा की है।;

Update: 2019-05-29 14:30 GMT

नई दिल्ली। नीदरलैंड की विमान सेवा कंपनी केएलएम डच एयरलाइंस ने भारत में अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुये बेंगलुरु से सेवा शुरू करने की घोषणा की है।

एयरलाइन ने आज बताया कि वह 31 अक्टूबर से बेंगलुरु से नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम के लिए उड़ान शुरू करेगी। बेंगलुरु से यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध होगी तथा इस मार्ग पर वह बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों का इस्तेमाल करेगी। इसमें 294 सीटें उपलब्ध होंगी। दिल्ली और मुंबई के बाद बेंगलुरु उसके नेटवर्क में शामिल होने वाला तीसरा भारतीय शहर है। 

इसके अलावा दो सितम्बर से केएलएम मुंबई और एम्सटर्डम के बीच चौथी और 30 सितम्बर से पाँचवीं उड़ान शुरू करेगी। इस मार्ग पर 28 अक्टूबर से कंपनी की दैनिक उड़ान होगी। 

Full View

Tags:    

Similar News