किसान सभा ने मनाया स्थापना दिवस
अखिल भारतीय किसान सभा ने आज अपना 81 वां स्थापना दिवस मनाया। राजधानी में कार्यक्रम रविशंकर शुल्क लेन किसान सभा कार्यालय पर हुआ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-12 17:47 GMT
नई दिल्ली। अखिल भारतीय किसान सभा ने आज अपना 81 वां स्थापना दिवस मनाया। राजधानी में कार्यक्रम रविशंकर शुल्क लेन किसान सभा कार्यालय पर हुआ। किसान सभा की स्थापना 11 अप्रैल 1936 को लखनऊ में हुई थी।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने केंद्र सरकार की निंदा करते हुए खा, कि मोदी सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर रही है। यूपीए सरकार के समय 48 किसान हर दिन आत्महत्या करता था, आज यह संख्या बढ़कर 52 हो गई है। नई आर्थिक नीतियों के बाद किसानों को हासिये पर दाल दिया गया है।
सम्मेलन में किसान नेता एन के शुक्ल, पी कृष्णप्रसाद, खेत मज़दूर संगठन के नेता सुनीत चोपड़ा, सीटू नेता ए आर सिंधु, महिला समिति की आशा शर्मा उपस्थित थीं।