किम जोंग-उन को मिला डोनाल्ड ट्रंप का निजी खत
उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एक निजी पत्र मिला;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-23 10:43 GMT
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एक निजी पत्र मिला है। देश की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने आज यह जानकारी दी।
पत्र पढ़ने के बाद, किम ने संतोष के साथ कहा कि "पत्र में बेहद अच्छी बातें लिखी हैं।"
केसीएन के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने कहा कि वह "पत्र में लिखी दिलचस्प बातों पर गंभीरता से विचार करेंगे।"
केसीएनए की रिपोर्ट में, हालांकि, पत्र में लिखी बातों के बारे में ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।