पति-पत्नी की सोते समय कुल्हाड़ी से प्रहार कर की हत्या
मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र में आज तड़के एक दंपति की सोते समय कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-15 15:26 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र में आज तड़के एक दंपति की सोते समय कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी गयी।
पुलिस के मुताबिक इटहरा गांव के पप्पू पटेल (40) और उसकी पत्नी फूलबाई तड़के घर पर सो रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाला चचेरा भाई झल्लू पटेल वहां पहुंचा।
झल्लू ने पहले पप्पू की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पप्पू की पत्नी फूलबाई पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गयी। घटना के बाद झल्लू मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पति-पत्नी का शव बरामद कर लिया है।
फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी है।