एपीजे में बच्चों ने किया रामकथा का सुंदर मंचन

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में स्थित एपीजे इंटरनेशनल कॉलेज में कक्षा एक से पंाच तक के बच्चों ने श्रीरामचरित मानस का मंचन किया;

Update: 2017-10-28 17:38 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में स्थित एपीजे इंटरनेशनल कॉलेज में कक्षा एक से पंाच तक के बच्चों ने श्रीरामचरित मानस का मंचन किया। दो दिवसीय मंचन में लक्ष्य सदन के कक्षा एक से पांच के बच्चों ने पहले दिन में दशरथ और गुरू वशिष्ट में मंत्रणा, यज्ञ, राम जन्म, जंगल और जनकपुर, सीता स्वयंवर, राम का राज्यभिषेक, कैकेयी कोपभवन का सफल मंचन किया।

दूसरे भाग में शक्ति सदन के छात्रों ने माता जानकी के दो वरदान, राम का वन गमन, चित्रकूट में भरत, दंडक वन, सीता का अपहरण आदि रामकथा का मंचन कर अविभावकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।

कॉलेज की प्रधानाचार्या यशिका भारद्वाज ने बताया कि छोटे छोटे बच्चों ने रामकथा का बेहतरीन मंचन कर सभी का मन मोह लिया हैं। दूसरे दिन भी छोटे बच्चे रामकथा का आगे के भाग का मंचन करेगें।
 

Tags:    

Similar News