जल्द ही खुशी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही;

Update: 2018-12-27 14:59 GMT

मुंबई । बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है।

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने इंडस्ट्री में कई नये चेहरों को लांच किया है। जाह्नवी कपूर के बाद वह अब खुशी कपूर को लांच कर सकते हैं। करण जौहर ने बताया कि अगले साल बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और जावेद जाफरी का बेटा मिजान सिनेमा जगत में कदम रख सकते हैं। करण ने कहा, “मिजान शानदार काम करेगा, वह एक पोटेंशियल बिग स्टार है और जबरदस्त डांसर भी और जहां तक खुशी की बात है तो वह बहुत खूबसूरत और प्यारी है।”

बताया जा रहा है कि मिजान को संजय लीला भंसाली लॉन्च करने जा रहे हैं।भंसाली ,मिजान को अपनी अगली फिल्म में कास्ट करने का मन बना चुके हैं।

Tags:    

Similar News