खरोरा : गनियारी में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गनियारी में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया;
खरोरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गनियारी में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया।
शाला प्रवेशोत्सव मे नवप्रवेशी बच्चों को गुलाल का टीका ,मिष्ठान्न खिलाकर साथ ही शिक्षण पाठ्यपुस्तक वितरण किया गया।
कार्यक्रम मे बऊदादास टंडन-सरपंच,प्रहलाद यादव,खूबीराम वर्मा,ओंकार प्रसाद साहू,राजेन्द्र निर्मलकर आदि ग्राम के गणमान्य नागरिकगण तथा संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे। उक्त जानकारी संस्था शिक्षिका माया खिचरिया ने दी।
अमोरा घाट में मॉकड्रिल
बेमेतरा। जिला आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा शिवनाथ नदी अमोरा घाट पहुंचकर मॉकड्रिल किया गया।
वर्षा ऋतु के दौरान बाढ़ आने के समय बचाव एवं राहत कार्यों के लिए यह पूर्वाभ्यास किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर आर.पी. आचला, जिला कमाण्डेंड नगरसेना दुर्ग शेखर बोरवणकर, तहसीलदार आर.के. मरावी, तहसीलदार थानखम्हरिया उमाराज उपस्थित थे।