चीटिंग स्कैंडल के बाद भी क्लीवलैंड में ही रहेंगी क्लोई कार्दशियां

प्रेमी ट्रिस्टन थॉम्पसन से प्यार में दगा खाने के बाद भी टीवी अभिनेत्री क्लोई कार्दशियां ने अपने परिवार के लिए क्लीवलैंड में ही रहने का फैसला किया है;

Update: 2018-05-05 18:00 GMT

लॉस एंजेलिस। प्रेमी ट्रिस्टन थॉम्पसन से प्यार में दगा खाने के बाद भी टीवी अभिनेत्री क्लोई कार्दशियां ने अपने परिवार के लिए क्लीवलैंड में ही रहने का फैसला किया है।

      

वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, 12 अप्रैल को बेटी ट्रू थॉम्पसन को जन्म देने के बाद लॉस एंजेलिस जाने की अपनी शुरुआती योजना के बावजूद क्लोई की अब क्लीवलैंड छोड़ने की कोई योजना नहीं है। 

एक सूत्र मे कहा, "वह अपने परिवार के लिए क्लीवलैंड में भी रहना चाहती हैं।"

Tags:    

Similar News