खट्टर ने अनुराग को एनडीए परीक्षा में टाप करने पर बधाई दी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार चरखी दादरी जिले के चंदेनी गांव के अनुराग सांगवान को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा में देशभर में प्रथम प्रयास में टॉप करने पर बधाई दी है;
By : एजेंसी
Update: 2023-04-19 17:19 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार चरखी दादरी जिले के चंदेनी गांव के अनुराग सांगवान को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा में देशभर में प्रथम प्रयास में टॉप करने पर बधाई दी है।
श्री खट्टर ने ट्वीट कर कहा कि देश के ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की बिल्कुल कमी नहीं है। अनुराग सांगवान ने एनडीए की परीक्षा में प्रथम आकर यह बात साबित कर दी है।
उन्होंने अनुराग और उनके पिता को फोन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धि पर आज प्रत्येक हरियाणवी गर्व कर रहा है।