सैनिक की आत्महत्या से परिवार में छाया मातम
खटीमा ! उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा निवासी तीन कुमाऊं रेजीमेंट के सैनिक ने लखनऊ में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-05 22:17 GMT
खटीमा ! उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा निवासी तीन कुमाऊं रेजीमेंट के सैनिक ने लखनऊ में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।
सूत्रों के अनुसार तीन कुमाऊं रेजीमेंट लखनऊ में तैनात सैनिक राजू पोखरिया ने कल रात पत्नी से कुछ कहा सुनी होने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर ली। सैनिक का अभी कुछ वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था विवाह के बाद से ही पति-पत्नी में अनबन रहती थी।
मृतक के पिता सेना से सेवानिवृत होने के बाद खटीमा में ही चकरपुर के पास महतगांव में रहते हैं। इस घटना की खबर मिलते ही यहां से उसके परिजन लखनऊ के लिए रवाना हो गये। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।