खण्डवा के नर्मदा पेयजल प्रोजेक्ट की जाँच होगी-जयवर्धन
मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा है कि खण्डवा के नर्मदा पेयजल प्रोजेक्ट की जाँच के लिये टीम तैयार की जायेगी;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-15 18:35 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा है कि खण्डवा के नर्मदा पेयजल प्रोजेक्ट की जाँच के लिये टीम तैयार की जायेगी।
श्री सिंह ने मंत्रालय में प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट में बिछाई गई पाइप लाइन में बार-बार हो रहे लीकेज को रोकने के लिये समुचित कार्यवाही करें।
उन्होंने खण्डवा में अमृत और आवास योजना के चल रहे कार्यों की भी जानकारी ली। बैठक में किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री सचिन यादव, पूर्व सांसद अरुण यादव एवं अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।