शाहरुख को पर्दे पर अभद्र भाषा में संवाद करना पसंद नहीं
सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उन्हें पर्दे पर अभद्र भाषा में संवाद पसंद नहीं है, ऐसा करने में उन्हें बहुत हिचकिचाहट होती है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-21 16:06 GMT
मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उन्हें पर्दे पर अभद्र भाषा में संवाद पसंद नहीं है, ऐसा करने में उन्हें बहुत हिचकिचाहट होती है। शाहरुख ने कहा, "मुझे पर्दे पर अभद्र भाषा में संवाद बोलने में समस्या होती है। यहां तक कि मुझे देवदास में 'दुष्ट' बोलने में भी परेशानी हुई थी।"
बयान के मुताबिक, शाहरुख ने फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा के साथ उनके डिजिटल प्लेटफॉम कंम्पैनियन में साक्षात्कार के दौरान यह बात कही।शाहरुख फिलहाल 'रईस' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में वह शराब तस्कर की भूमिका में हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।