खालिद अल-यमनी बने यमन के नए विदेश मंत्री
यमन के राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी ने खालिद अल-यमानी को देश का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-24 11:14 GMT
दुबई। यमन के राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी ने खालिद अल-यमानी को देश का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है।
यमन की सरकारी न्यूज एजेंसी सबा की आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक यमानी को अब्देल-मलेक अल-मेख्लाफी के स्थान पर नियुक्त किया गया है। मेख्लाफी राष्ट्रपति के सलाहकार होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में यमन के राजदूत अहमद अवाध बिन मुबारक अपने मौजूदा दायित्व संभालने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र में यमन के प्रतिनिधि भी होंगे।